IND vs SL 2nd T20 Match LIVE: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच आज ही खेला जाएगा। क्रुणाल पांड्या के कोविड-पाॅजिटिव पाए जाने के बाद बचे हुए दो टी-20 मैचों को लेकर संशय बना हुआ था। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि क्रुणाल के संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन इसके बावजूद भी क्रुणाल के संपर्क में आए सभी खिलाड़ी आखिरी दो टी-20 मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन से प्लेयर्स आखिरी दो टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे और आज की प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
ये खिलाड़ी रहेंगे दूसरे टी20 मैच से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 8 खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। जिसमें हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम, पृथ्वी शाॅ, सूर्यकुमार यादव, युजवेन्द्र चहल और दीपक यादव का नाम शामिल है। आपको बता दें पृथ्वी शाॅ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। लेकिन क्रुणाल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने पर भी संशय बन गया है।
ऐसा हो सकता है प्लेइंग इलेवन
8 खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद शिखर धवन के देवदत्त पड्डिकल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि मनीष पाण्डेय और संजू सैमसन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। स्पिन अटैक को मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव को मिल सकता है। बाॅलिंग में भुवनेश्वर की अगुवाई में नवदीप सैनी के साथ वरुण चक्रवर्ती भी खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ॠतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है।