कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 30 जून या उससे पहले की यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। रद्द किए गए सभी टिकटों के पैसों को रेलवे के द्वारा रिफंड किया जाएगा। हालांकि सभी विशेष ट्रेन और श्रमिक ट्रेन चलती रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू के एलान के बाद से ही देश भर में सवारी गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया था। लेकिन इस दौरान भी मालगाड़ी चलती रही। श्रमिकों के पलायन को देखते हुए देश भर में श्रमिक ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे के द्वारा शुरु किया गया। वहीं 12 मई के बाद से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेसेंसिग के नियम का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही यात्रा कर पा रहें हैं जिनका टिकट कन्फर्म होता है और यात्रा के दौरान मास्क पहनना भी अनिवार्य रहता है।