शांभवी शुक्ला
भारतीय रेलवे में कोरोना काल कीर्तिमान रच दिया है। रेल डिवीजन फिरोजपुर ने पिछले 6 माह में लंबित कार्यो को पूरा कर लिया है। कई सेक्शन में विद्युतीकरण का काम भी पूरा किया गया है।
इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए 214 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं कई गाड़ियों के कोच को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। भारतीय रेलवे ने कटरा बनिहाल के बीच बिछ रही रेलवे लाइन के काम में भी तेजी दिखाई है।
फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने वीडियो प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान ही पुरानी पटरी को उखाड़ नई पटेरिया दिखाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई सेक्शनों में विद्युतीकरण भी किया गया है।वहीं दिल्ली से लुधियाना के बीच 130 किलोमीटर की रफ्तार वाली ट्रेनों को स्वीकृति भी दी गई है।
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के बीच रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट के सीईओ विजय शर्मा ने बताया कि उधमपुर कटरा बनिहाल कांजीकुंड, बारामुला तक 161 किलोमीटर लंबी रेलवे पटरी बिछा दी गई है। इस प्रोजेक्ट का सबसे खतरनाक पुल चिनाब नदी पर बन रहा है।