प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन की सीमा पर हिंसक झड़प में एक आफिसर सहित दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। ANI के अनुसार यह घटना गलवान घाटी के पास हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। फिलहाल दोनों देश के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत कर रहें हैं।

इसके पहले भी भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हो चुकी है। लेकिन बात चीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी। आरोप है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे जिसके बाद से सीमा पर तनाव जारी है।