चीन की सीमा पर हिंसक झड़प में एक आफिसर सहित दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। ANI के अनुसार यह घटना गलवान घाटी के पास हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। फिलहाल दोनों देश के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत कर रहें हैं।
Violent-face off between Indian and Chinese troops in Galwan Valley, three Army personnel, including an officer, dead
Read @ANI Story | https://t.co/KIRIKLE6Do pic.twitter.com/Ts354cSpWG
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2020
इसके पहले भी भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हो चुकी है। लेकिन बात चीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी। आरोप है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे जिसके बाद से सीमा पर तनाव जारी है।