केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ‘एमएसएमई एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर-पेविंग द ग्रोथ पाथ इन पोस्ट-कोविड वर्ल्ड’ कार्यक्रम को संबोधित किया। नितिन गडकरी ने कहा कि अब कई देश निवेश के लिए चीन के अलावा दूसरे विकल्प ढूंढ रहे हैं। भारत निवेशकों के लिए एक व्यावहारिक विकल्प है।
At the same time we’re facing economic war. Not only India but whole world is facing this problem. I feel that the way in which whole world now has a lot of reaction about China..the whole world is now interested to find out some new option for them: Union Min Nitin Gadkari(15.6)
— ANI (@ANI) June 16, 2020
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया ही आर्थिक युद्ध का सामना कर रही है। चीन को लेकर दुनिया में काफी प्रतिक्रिया हो रही हैैं और ऐसा लग रहा है कि सभी अब उसकी जगह कुछ नए विकल्प तलाशने के इच्छुक हैं। भारत निश्चित रूप से दुनिया के सभी निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा, व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है।
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि “मैंने सुना है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बहुत सारे प्रयोग किये जा रहे हैं। भारत में भी बहुत सारे संस्थान और वैज्ञानिक वैक्सीन बनने पर काम कर रहे हैं। हम वैक्सीन के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं।
Union Minister Nitin Gadkari has said that several Indian scientists and institutions are working to develop a vaccine to fight COVID-19.
Read @ANI Story l https://t.co/2yWomJvNTK pic.twitter.com/n0RUNGVAUD
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2020