प्रतीकात्मक तस्वीर

मंगलवार दोपहर से भारत और चीन सीमा पर झड़प की खबरें आ रही थी। दोपहर में एक आफिसर और दो सैनिकों की जान जाने की पुष्टि हुई थी लेकिन अब एक बार फिर 17 और सैनिकों की शहादत की खबर आ रही है। देर शाम से ही अलग-अलग संख्या दी जा रही थी लेकिन अब भारतीय सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि अबतक 20 जवान चीनी झड़प में शहीद हो चुके हैं।

इसके पहले दोपहर में CDS बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक कर हालात पर चर्चा की थी। जिसके बाद रक्षामंत्री ने सारी अपडेट प्रधानमंत्री को दिया।