विद्या शर्मा।
कॉविड-19 के कारण स्थगित हो चुका आईपीएल-13 अब 19 सितंबर 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। इससे पहले यह 29 मार्च को आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाया। आईपीएल-13, अब 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।
इस बार आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 ने ली है। ड्रीम 11 ने साढ़े चार महीने की करार के लिए 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह अधिकार पाया है। यह जानकारी आईपीएल के चैयरमेन बृजेश पटेल ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिए दी। बोली कि इस दौड़ में और भी कई कंपनियां शामिल थी। इसमें बायजूस, टाटा संस, अनअकेडमी आदि शामिल थी। जिनमें से बायजूस दूसरे ओर अनअकेडमी तीसरे स्थान पर रही।
क्या है ड्रीम 11?
आपको बता दें कि ड्रीम11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है। ड्रीम11 साल 2019 में एक अरब डॉलर से ज्यादा की वैल्यू तक पहुँचने वाली भारत की पहली गेमिंग स्टार्टअप कंपनी बनी थी। चीनी कंपनी होने के कारण इस बार स्मार्टफोन कम्पनी वीवो को टाइटल स्पॉन्सरशिप नहीं दी गई है। वीवो ने 2018 में 5 साल के लिए बीसीसीआई से करार किया था, जिसमें वह हर साल 440 करोड़ रुपये देता था।
जैसा कि इस साल आईपीएल यू.ए.ई. में होने वाला है। अगर इतिहास को देख जाए तो इससे पहले साल 2014 में भी यू.ए.ई में कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इससे पहले भी खेले जा चुके कई मैच भारत से बाहर ही खेले गए हैं और कई कंपनियों ने भी टाइटल स्पॉन्सरशिप दी है।
अगर शुरुआत से देखें तो सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम मुम्बई इंडियंस है और शुरुआत से अब तक के आंकड़े देखे जाएं तो साल 2008 में पहला मैच हुआ था जिसकी विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स रही थी। उसके बाद 2009 में डेक्कन चार्जेस, 2010-11 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स, 2013 में मुम्बई इंडियंस, 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स, 2015 में मुम्बई इंडियंस, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2017 में मुम्बई इंडियंस, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2019 में मुम्बई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल में जीत हासिल की थी।