स्रोत: IPL (Twitter)

रिजू भगत

अंबाती रायडू की शानदार पारी और फाफ डुप्लेसिस् के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियन्स को 05 विकेट से हराकर 13वें आईपीएल मे अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया। रायडू ने 48 गेंदों पर 71 रन बनाये और फाफ डुप्लेसिस् (44 गेंदों पर नाबाद 58 रन) साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी कर चेन्नई सुपर किंग्स को खराब शुरूआत से उबारा।

स्रोत: IPL (Twitter)

अंतिम चरणों में सैम कुरन ने ताबड़तोड़ 2 छक्कों के मदद से 18 रन बनाये।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवरो मे 05 विकेट पर 166 रन बनाये। तो वंही मुंबई इंडियन्स की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन उसके लगातार गिरते विकेट के कारण वह बड़े स्कोर के तरफ नहीं पहुँच पाया और मुंबई इंडियन्स कुल 20 ओवरों मे केवल 162 रन ही बना सका। मुंबई इंडियन्स के तरफ से सौरव तिवारी (31 गेंदों में 42 रन, 3 चौके और 1 छक्का) और क्विंटन डिकाक (20 गेंदों मे 33 रन, 5 चौके) ने अहम योगदान दिया।