वायरल तस्वीर: कानपुर के गैंगस्टर और तस्वीर में दिख रहे विकास दूबे का कोई सम्बन्ध नहीं है। दोनों अलग-अलग लोग हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है और कहा जा रहा है कि बुधवार और वृहस्पतिवार की रात में पुलिस पर फायरिंग करने वाला कानपुर का कुख्यात आरोपी भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष है। लेकिन जब TNN Online की टीम ने खबर की खोजबीन की तो पता चला दोनों अलग-अलग आदमी हैं और दोनों का एक दूसरे से कोई रिश्ता नहीं है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तस्वीर वायरल होने के बाद बकायदा एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा जिसमें वो कहते हैं कि “अफवाहों से बचें ।जो भी लोग आज पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ में उनकी शहादत को नमन करने की बजाय घटिया राजनीति करने का काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी फोटो डालकर मुझको आरोपी विकास दुबे बताकर संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं किसी व्यक्ति का नाम एक हो जाने से उसका किरदार एक नहीं हो जाता।
मेरे चरित्र से व मेरे व्यक्तिगत स्वभाव से आप सभी भलीभांति परिचित होंगे मैंने सदैव संगठन के लिए व राष्ट्र सेवा के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं।
आप सभी महानुभावों से मेरा निवेदन है कि गलत फोटो डाल कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य ना करें. और जिसने भी इस तरह की गलत पोस्ट की हैं तत्काल उसे डिलीट करने का कार्य करें।”
पं विकास दुबे
क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भाजयुमो
पूर्व अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय।

फेसबुक प्रोफ़ाइल-https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=600254644260282&id=100028272547969

TNN Online ने अपनी छानबीन में इस खबर को असत्य के पाया। इसलिए ऐसी तस्वीर साझा करने से बचें।