राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और महान कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में निधन हो गया। सरोज खान के निधन से केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। लोग सोशल मीडिया के जरिए सरोज खान को श्रद्धंजलि दे रहे हैं।
सरोज खान को लेकर हाल ही में माधुरी दीक्षित ने पोस्ट शेयर की है, साथ ही उन्होंने मास्टर जी के निधन पर शोक भी जताया है दीक्षित ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं टूट चुकी हूं। पोस्ट में माधुरी दीक्षित ने बताया कि वह उनके सफर की शुरुआत से ही उनकी साथी रही हैं। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। केवल डांस ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ। इस व्यक्तिगतक्षति के बारे में सोचकर मेरे दिमाग में बहुत सारी यादें घूम रही है उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।