प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुँचे। भारत-सीमा तनाव के बीच यह उनका पहला दौरा है। खबर है कि जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गए है। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उनपर निशाना साधा। कहा, “लेह जाने के बाद उसने(इंदिरा गांधी) ने पाकिस्तानी को दो टुकड़े कर दिए। आइए देखें कि वह क्या करते( नरेंद्र मोदी) हैं?
After she visited Leh she sliced Pakistani into two. Let us see what he does ? https://t.co/m7XfzNenE8 pic.twitter.com/i5iYnOc54J
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 3, 2020
पीएम मोदी लेह में सिंधु नदी के तट पर 11,000 फिट की ऊँचाई पर निमू के एक प्रमुख स्थान पर है। वे सुबह-सुबह वहाँ पहुँचे है। वह सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
Breaking PM Narendra Modi is presently at one of the forward locations in Nimu. He reached there early in the morning.
He is interacting with personnel of the Army, Air Force and ITBP.
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) July 3, 2020
बता दें कि इससे पहले CDS विपिन रावत आज लेह पहुँचे। इससे पहले वायुसेना चीफ और आर्मी चीफ भी पहुँचे।
PM at forward positions interacting with troops pic.twitter.com/g6eFI2dPyy
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) July 3, 2020