जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में मजदूरों ने अपने वेतन को लेकर एक टेक्सटाइल मिल के बाहर प्रदर्शन किया। लॉक डाउन के कारण मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए। उनका कहना है कि हमारा बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और हमें घर वापस भेजा जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई। पुलिस ने मजदूरों को समझाने का पूरा प्रयास किया। परंतु पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प भी हो गई पुलिस ने लोगों को अलग करने के लिए बल का प्रयोग किया। फिर मजदूर वर्ग ने भी पुलिस पर पथराव किया साथ ही कई गाड़ियों को तोड़ डाला। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।