देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार के पार पहुंच चुका है। देश में अबतक 56,342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3390 नए मामले आए हैं जबकि 103 और मरीजों की मौत हुई है। देश में अबतक 16,540 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 1,886 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना का रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत है।

राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र में 17,974 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 3,301 लोग स्वस्थ हो घर जा चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी महाराष्ट्र में 694 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना से सबसे ज्यादा 425 मौतें हुई हैं। वहां कोरोना से 7,019 लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र और गुजरात के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 5,980 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगातार मामले बढ़ रहें हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,071 हो गई है।