स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2,293 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है। जिसमें 26,167 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है वही 9,950 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले एक दिन में कोरोना 71 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,218 हो गया है।
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां अबतक 11,506 नए लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1,879 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं वहीं कोरोना से 485 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली,गुजरात,राजस्थान और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लाकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में देश के सभी जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है। जिसमें ग्रीन और आरेंज जोन वाले जिलों को इस दौरान कुछ छूट रहेगी।