देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 4,987 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 120 लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,872 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गया है जिसमें 53,946 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में 9 और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,258 पहुंच गई है। जिसमें 2,441 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 104 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। अकेले महाराष्ट्र में 30,706 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1135 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 7,088 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात में कोरोना से 625 लोगों की मृत्यु
महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,988 तक पहुंच गया है। वहीं गुजरात में अबतक 625 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे में एक की मौत
राजस्थान भी कोरोना की मार झेल रहा है। वहां कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 4960 हो गई है। 126 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि 2839 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 7 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की दो हजार के पार पहुंच गई है। वहां अबतक 2576 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 232 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
बिहार में संक्रमितों की संख्या 1100 के पार
बिहार में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1179 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
लाकडाउन-4 नए रंग रूप में: मोदी
मंगलवार को रात आठ बजे देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लाकडाउन के चौथे चरण के विषय में कहा कि यह बिल्कुल नए रंग रूप में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस पर सुझाव मांगे जा रहें हैं। लाकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।