देश में लाकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है। ऐसे में बहुत हद तक उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक गृहमंत्रालय की तरफ से लाकडाउन-4 को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो लाकडाउन-4 की स्थिति कुछ इस प्रकार हो सकती है।
- ग्रीन जोन में सरकारी वाहनों चलाने के लिए राज्यों को छूट मिल सकती है।
- सोशल डिस्टेसेंसिग का पालन करते हुए फैक्ट्रियों को चलाने की अनुमति मिल सकती है।
- यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रह सकता है। लेकिन श्रमिक ट्रेन और स्पेशल ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।
- स्कूल और कालेज इस दौरान भी बंद रहेंगे।
- नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखने के लिए कहा जा सकता है।
लाकडाउन-4 नए रंग रूप में: मोदी
मंगलवार को रात आठ बजे देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लाकडाउन के चौथे चरण के विषय में कहा कि यह बिल्कुल नए रंग रूप में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस पर सुझाव मांगे जा रहें हैं। लाकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।