देश भर में आज लाकडाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है। बहुत हद तक संभव है कि आज केन्द्र सरकार की तरफ से लाकडाउन-4 के लिए नया दिशा-निर्देश जारी हो सकता है। इस बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने लाकडाउन 31 मई बढ़ा दिया है। हालांकि पंजाब में जारी लाकडाउन को प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया है। पंजाब में जिलों को दो भाग में बांटा गया है कंटिमेंट जोन और ना कंटिमेंट जोन।
CM @capt_amarinder stated that the curfew will end in Punjab from 18th May but lockdown will continue till 31st May because the fight against #Covid19 is not over and proper precautions need to be taken. pic.twitter.com/A6nCqPBfTK
— CMO Punjab (@CMOPb) May 16, 2020
स्कूल और कालेज बंद रहेगा
पंजाब सरकार ने इस बढ़े हुए लाकडाउन के दौरान भी कालेज और स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रशासन इस दौरान फीस नहीं बढ़ा सकेंगे।
लाकडाउन-4 नए रंग रूप में: मोदी
मंगलवार को रात आठ बजे देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लाकडाउन के चौथे चरण के विषय में कहा कि यह बिल्कुल नए रंग रूप में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस पर सुझाव मांगे जा रहें हैं। लाकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।