कोरोना महामारी के कारण भारत के सभी स्कूल, कॉलेज बंद गए हैं लेकिन आज गुजरात के राजकोट क्षेत्र में लॉक डाउन में स्कूल खोल दिए गए जिसके कारण स्कूल में 100 के करीब छात्र इकट्ठा हो गए। इस घटना की तस्वीरें जब सामने आई तो जिला प्रशासन के अधिकारियों पर निशाना साधा गया जिसके बाद स्कूल को बंद कराया गया। फिलहाल इस मामले पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
स्कूल की जो तस्वीरें वायरल हुई उसमें साफ जाहिर हो रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा था ना ही कुछ बच्चो ने मास्क लगा रखा था और कुछ बच्चे स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों के रिजल्ट देने के लिए बच्चों सहित अभिभावकों को भी बुलाया गया था।
घटना के बारे में राजकोट की जिला पंचायत समिति के चेयरमैन के डी पडरिया ने कहा, ‘घटना के बारे में जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले शख्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’