(Source: Al Jazeera)

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में शनिवार को फ्रांस ने 24 जुलाई तक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। अब फ्रांस में 24 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।

अब तक फ्रांस में 1,67,303 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, 24628 लोगों की मौत हो चुकी है और 51124 लोग ऐसे हैं जो अब ठीक होकर अपने घर लौट चुके है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना से 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 11 मार्च को ही महामारी घोषित कर दिया गया था।  WHO की जेनेवा में 30 अप्रैल को एक मीटिंग हुई थी जिसमें शनिवार को कोरोना महामारी को लेकर नई सिफारिशें जारी की गई हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस एडनैम गेब्रेसस ने कहा है कि कोरोना महामारी वैश्विक चिंता का कारण बनी रहेगी और यह लंबी चलेगी। इससे जल्दी छुटकारा मिलना संभव नहीं है।