फोटो साभार-इंडियन एक्सप्रेस
लॉकडाउन में चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन में मजदूरों से किराया वसूले जाने की खबर आई है। जनसत्ता वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक से भोपाल पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि भोपाल पहुंचने से पहले ही उनसे 305 रुपये के टिकट के एवज में 315-315 रुपये प्रति यात्री वसूल किए गए। मजदूरों ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि ये ट्रेन फ्री में उन्हें भोपाल तक पहुंचाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, यात्रियों को बीच ट्रेन में खाना भी परोसा गया था। रेलवे ने शुक्रवार को देशभर में छह स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। उनमें से एक ये ट्रेन भी शामिल है।
आपको बताते चले कि केंद्र सरकार के तरफ से जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन की नियम के मुताबिक प्रवासी मजदूरों का किराया वहां की राज्य सरकार वहन करेंगी, जहां मजदूर जा रहे है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं दिख रहा है। प्रवासी मजदूरों से पैसे वसूले जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय के तरफ से जारी दिशा-निर्देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सवारी करने वाले प्रवासी मजदूरों को टिकट लेने की जरूरत नहीं है। ट्रेन में प्रवासी मजदूर को स्लीपर क्लास में यात्रा करने की व्यवस्था की गई है। स्लीपर क्लास में यात्रियों को 30 रुपये का सुपरफास्ट शुल्क और 20 रुपये में भोजन-पानी के शुल्क शामिल रहेंगे। हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों को पैसे नहीं देने होंगे। उनके खर्च का वहन राज्य सरकारें करेंगी, जहां प्रवासी मजदूर जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार के तरफ से जारी आदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए इजाजत दे दी गई है। कई राज्य सरकारों ने फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन की मांग किए थे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की अनुरोध को स्वीकार करते हुए मजदूरों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया।
रेलवे के तरफ से 6 स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। रेल में बैठने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। यात्रा के दौरान ट्रेन में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना जरूरी है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक एक बोगी में अधिकतम 54 यात्रियों को बैठाया जा रहा हैं।
लगभग महीने भर तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहने के बाद 1 मई को रेलवे ने यात्री ट्रेन की शुरुआत फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में पहुँचाने के लिए की। कुल 1200 प्रवासी मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड लाया गया।
नोट:जनसत्ता वेबसाइट से साभार-https://www.jansatta.com/national/corona-virus-special-trains-migrants-six-trains-migrants-train-fare-charged-mha-guidelines-lockdown-extended-lockdown-3-0-guidelines/1394785/