कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक प्रवासी मजदूर अपनी पत्नी और अन्य दो लोगों के साथ महाराष्ट्र से इंदौर लौट रहे थे इसी दौरान चारों लोगों की टैंकर ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई।
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की भी मौत हो गई थी सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्रॉली में सवार थे। और ऐसे ही दिल दहला देने वाले तमाम हादसे बीते दिनों में देखे जा चुके हैं।