आज दोपहर से सोशल-मीडिया पर #Matkarforward ट्रेंड कर रहा है। दरअसल कोरोना संकट की इस घड़ी में फेक न्यूज़ औऱ अफ़वाहों का भी कहर बढ़ता ही जा रहा है।
फेक न्यूज़ और झूठी खबर के इस वायरस से बचने के लिए टिकटॉक ने आज हैशटैग मत कर फॉरवर्ड नाम से अपनी सार्वजनिक सेवा घोषणा (पीएसए) की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य डिजिटल कम्युनिटी के बीच गलत जानकारी पैदा करने और साझा करने को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
अनुराग बासु द्वारा निर्देशित इस पीएसए में क्रिकेटर विराट कोहली वा फ़िल्मी कलाकर साराअली खान, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन हैं, जो इस सन्देश को दूर-दूर तक फैलाने के लिए टिकटॉक का सहयोग कर रहे हैं।
हैशटैग मत कर फॉरवर्ड गलत सूचना के प्रसार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अपने उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण बहाल रखने के अभियान का हिस्सा है।