मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत अचानक शनिवार को खराब हो गई जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। लालजी टंडन का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल छुट्टियाँ मनाने लखनऊ आए हुए हैं ।
लालजी टंडन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वो लखनऊ से सांसद रह चुके हैं। उनकी गिनती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी नेताओं में होती रही है। मौजूदा समय में वह मध्यप्रदेश के राज्यपाल हैं।
मध्यप्रदेश का कोरोना ग्राफ
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,641 तक पहुंच गई। राज्य के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 447 हो गई है।