प्रशांत मिश्रा

 
टेलीविज़न की दुनिया का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी शेफाली जरीवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इस चर्चा का कारण है उनका नया वीडियो। शेफाली जरीवाला और जाने माने सिंगर मीका सिंह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। 

सोशल मीडिया पर दोनों सेलेब्स ने इस बात का हिंट दिया है। दरअसल, सिंगर मीका सिंह ने शेफाली जरीवाला के साथ अपने इस म्यूजिक वीडियो की एक झलक भी शेयर की है। वहीं, शेफाली जरीवाला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीका सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है। मीका सिंह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘तुम्हारे लिए डियर शेफाली जरीवाला… बैठो न दूर हमसे, देखो खफा न हो, बैठो न दूर हमसे, देखो खफा न हो, किस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो, किस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो, मेरी क्या खता है, होता है ये भी…’ शेफाली जरीवाला और मीका के इस वीडियो को लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है।

शेफाली जरीवाला ने मीका के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर कर कहा सालों से हमारी दोस्ती और अब तक के सबसे अच्छे लोगों में से एक… लंबे समय के बाद फिर से मिलना अच्छा था। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले मीका सिंह ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ ‘क्वॉरंटीन लव’ गाना रिलीज किया था और उसे भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब फैंस शेफाली के इस म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रहे हैं। 

आपको बता दें, मीका बॉलीवुड और पंजाब के काफी लोकप्रिय सिंगर में से एक हैं मीका के गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। जब भी मीका का कोई नया गाना आता है तो दर्शकों द्वारा उसको काफी प्यार मिलता है। अब मीका का नया गाना शेफाली के साथ कब आयेगा इसका तो अभी इंतजार फैंस को करना पड़ेगा।