मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में इस फ़ैसले के अलावा नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी गई है। इस बारे में सरकार की ओर से शाम को 4 बजे पूरी जानकारी दी जाएगी। इस मंत्रालय का काम रमेश पोखरियाल निशंक संभालते हैं।