पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच LAC सीमा पर विवाद छिड़ा हुआ है और बीते दिनों में गलवान घाटी और पेंगोंग त्सो में भारत और चीन के बीच टकराव देखने को मिला था। गलवान घाटी मे भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी जिसमें भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।
अमर उजाला की खबर के अनुसार चीन ने पेंगोंग त्सो और गलवान घाटी के बाद अब दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को ब्लॉक कर दिया है। वह दौलत बेग ओल्डी इलाके में पेट्रोलिंग पॉइंट 10 से 13 के बीच अड़ंगा लगा रहा है।
कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोदी जी नींद से जागिये… पेंगोंग त्सो – गलवान घाटी के बाद DBO इलाके में चीन का अड़ंगा, भारतीय पेट्रोलिंग रोकी”
LAC के अग्रिम मोर्चे पर बुधवार को सेना के प्रमुख एमएम नरवणे ने रक्षा तैयारियों का जायजा लेकर जवानों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।
उन्होंने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऊंचे मनोबल के साथ इसी तरह से ड्यूटी पर डटे रहें। दौरे के बीच बुधवार को लद्दाख के आसमान में भारतीय वायुसेना की जंगी विमानों ने उड़ान भरी।
पेंगोंग त्सो झील के साथ लगे फिंगर इलाके में भी चीन ने सेना और सैन्य ढांचे बनाने के काम तेजी से लगा दी है। भारतीय पक्ष सिंगर आज तक अपना दावा जताता रहा है परंतु चीन की सेना गलवान घाटी में झड़प के दौरान से ही फिंगर 4 से आगे जाने पर भारतीय सेना को रोकती आ रही है। फिंगर इलाके में चीन की सेना ने क्षेत्र पर कब्जा जमाने की आक्रमक कोशिश कर रही है।
दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में चीन की कोशिश भारत के लिए मुश्किल पैदा करने और पैट्रोलिंग को रोकने की है। सूत्रों के अनुसार चीन ने अपने बेस के पास सड़क भी बना ली है, ताकि हैवी वाहनों और आर्टिलरी को एलएसी से सटे PP15, PP17 और PP17A के नजदीक आसानी से पहुंचा सके।