कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 बजे से पहले तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक रेजिस्ट्रेशन फीस स्वीकार की जाएगी। रेजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन भरी जाएगा। भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग UPI और PAYTM के माध्यम से किया जा सकता है।
हालांकि यह भी कहा गया कि केवल 15 मई, 2020 के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे और साथ ही परीक्षा की संशोधित तिथियां भी www.nta.ac.in पर अलग से प्रदर्शित की जाएंगी।
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोविड-19 महामारी के कारण अभिभावकों और छात्रों को हुई कठिनाइयों के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/संशोधित करने की सलाह दी थी।