सोशल मीडिया

प्रशांत मिश्रा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बातें शुरू हो गई थी। और कई स्टार किड इसके शिकार हुए। जिसमें आलिया भट्ट, सोनम कपूर, और भी कई स्टार किडस शामिल थे। साथ ही कई बड़े डायरेक्टर जैसे करण जौहर, संजय लीला भंसाली को भी ट्रोल किया गया था। यह किस्सा सुशांत की मौत के बाद से शुरू हुआ और उनके फैंस ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म का विरोध किया।

अब बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस के चलते आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ का ट्रेलर 24 घंटे से कम समय में यूट्यूब पर सर्वाधिक नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर बन गया है। इसे 2.6 लाख लोगों ने लाइक जबकि 46 लाख लोगों ने डिसलाइक किया है।

आपको बतादें की इस फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट हैं और इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट , आलिया भट्ट , और आदित्य रॉय कपूर हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है फिल्म का ट्रेलर पुरानी वाली सड़क के सीन से शुरू होता है जिसमें संजय दत्त गाड़ी में बैठे होते हैं। सड़क 2 के ट्रेलर को जनता ने नापसंद किया है अब देखते है फिल्म को दर्शक क्या रेस्पॉन्स देते हैं।