स्रोत - गूगल

देशभर में कोरोना वायरस के कारण सभी राज्यों के स्कूल और कॉलेज बंद है जिसके बाद कई राज्यों ने ऑनलाइन कक्षाओं का इंतजाम किया है। इसी में केरल सरकार ने ऑनलाइन क्लास के जरिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी। परंतु बहुत से छात्र ऐसे भी है जो इस ऑनलाइन क्लास का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे।
इसी कारण एक 9वी कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार शाम को नजदीकी वल्नचेरी में हुई।
मृतक के माता-पिता ने कहा है कि संसाधनों की कमी के कारण उनकी बेटी ऑनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले सकती थी, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया। इस घटना से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी काफी दुखी हो गए हैं और उन्होंने छात्रों को मदद करने का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने DM को एक पत्र लिखा और कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन, टीवी, इंटरनेट, कम्प्यूटर की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह बड़ी चुनौती है। लिहाजा, इन उपकरणों की खरीद में उन छात्र-छात्राओं की सहायता की जाए। राहुल गांधी ने इस सबको सहायता देने की घोषणा की है।

Leave a Reply