पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में आज सुबह एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में लगभग 7 की मौत और 70 से अधिक बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घायलों को इलाज़ के लिए लेडी रीडिंग अस्पताल और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी और अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है। खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया है।