स्रोत: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज यानी 27 अक्‍टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान कहां की “मैं ‘ स्वनिधी योजना’के सभी लाभार्थियों से बात कर रहा था तो यह अनुभव किया कि सबको एक खुशी भी है, एक आश्चर्य भी है। पहले नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था लेकिन आज बैंक खुद चल कर आ रहा है।”

पीएम मोदी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में लोन आसानी से उपलब्ध है और समय से अदायगी करने पर ब्याज में 7 परसेंट की छूट भी मिलेगी। अगर आप डिजिटल लेनदिन करेंगे तो 1 महीने में ₹100 तक कैशबैक के तौर पर वापस कैसे आपके खाते में जमा होंगे।

इसके साथ ही पीएम कहते हैं कि हमारे रेहड़ी पटरी बालों की मेहनत से देश आगे बढ़ता है। यह लोग आज सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन मैं इसका श्रेय सबसे पहले बैंक कर्मियों की मेहनत को देता हूं। बैंक कर्मियों की सेवा के बिना यह कार्य नहीं हो सकता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कम पढ़े-लिखे लोग जो दिहाड़ी रोजगार का काम करते हैं, उन्हें भी बिना किसी दिक्कत के बैंक से कर्ज मिल रहा है, ताकि वो अपना काम आगे बढ़ा सकें। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने दुनिया पर हमला किया, लेकिन भारत में गरीबों ने इसका डटकर सामना किया। पीएम बोले कि आज योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं और लोगों की आशंकाएं पूरी हो रही हैं।

पीएम मोदी कहते हैं आज का दिन आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है।कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला यह देश कैसे करता है, आज का दिन इसका साक्षी है। कोरोनावायरस संकट ने जब दुनिया पर हमला किया, तब भारत के गरीबों को लेकर तमाम आकांक्षा व्यक्त की जा रही थी। आगे कहते हैं मेरे गरीब भाई-बहनों को कैसे कम से कम तकलीफ उठानी पड़े, कैसे इस मुसीबत से उभरे, सरकार की सभी प्रयासों के केंद्र में यही चिंता थी। इसी सोच के साथ देश में एक लाख 70 हजार करोड़ रूपए की गरीब कल्याण योजना शुरू की।

पीएम मोदी बताते हैं की 1 जून को पीएम स्वानिधि योजना को शुरू किया गया था। 2 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर इसके लिए आवेदन शुरू हो गए थे। योजनाओं पर इतनी गति देश में पहली बार देख रहा है।