प्रतीकात्मक तस्वीर (स्रोत: गूगल)

कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन खुलने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब लॉकडाउन 31 मई को खुलेगा। सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। यह परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी। 12वीं की डेटशीट जारी कर उन्होंने कहा कि ये 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तारीखें हैं। 10वीं की जो डेटशीट जारी की गयी है वह परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा, “प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।” इससे पहले उन्होंने 10वीं की डेटशीट जारी कर लिखा था, “प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”