स्रोत - ANI

मास्क अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अब कोई भी शख्स बिना मास्क के घर से बाहर न तो पैर रख सकता है और न ही रखना चाहता है। अगर वह बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो उसपर जुर्माना लग सकता है। दूसरे कोरोना के डर से भी लोग भले ही कोई जरूरी सामान घर पर भूल जाएं लेकिन मास्क लगाना नहीं भूल रहे। जब कोरोना वायरस के कारण भारत में पहली बार लॉकडाउन लगा था तब मास्क की भारी कमी मार्केट में देखी गई थी लेकिन अब मार्केट में सर्जिकल, सिंपल और एन 95 मास्क आसानी से मिल जाता है।

अब तो डिजाइनर मास्क भी मार्केट में आ गए हैं। यहां तक कि लोग डिजाइनर से अलग-अलग तरह के मास्क कस्टमाइज करवा रहे है कोयंबटूर में फोटोग्राफरों के बिजनेस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। सिटी में कई फोटो स्टूडियो में लोगो की फोटो खींचकर उनका चेहरा मास्क पर प्रिंट किया जा रहा है ताकि जब वो मास्क पहने तो उनकी शक्ल मास्क पहनने के बाद भी पूरी दिखाई दे।