प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना महामारी की स्थिति पर बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को व्यापक स्तर पर कोरोना के बारे में जागरूक करना होगा।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi today reviewed #COVID19 situation in the country in a meeting attended by Union Home Minister Amit Shah, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan, Member of NITI Aayog, Cabinet Secretary and other senior officials of the central government. pic.twitter.com/x8A5DbuTfd
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इसके बाद प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार को महामारी को नियंत्रित करने के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए अन्य राज्य सरकारों को भी समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। देशभर में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ने के कारण स्थिति गम्भीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 27,114 नए मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक आठ लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है। देश में कोरोना से संक्रमित 62.78 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं। 2,83,407 मामलें ऐसे हैं जो सक्रिय हैं।
PM appreciated the concerted efforts of the Centre, State and local authorities in containing the pandemic situation in Delhi. He further directed that similar approach should be adopted with other State Governments in containing the COVID-19 pandemic in entire NCR area.
— ANI (@ANI) July 11, 2020