अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने चीन से 59 एप्प बैन किए थे। अमर उजाला खबर के अनुसार अब सरकार ने 275 चीनी मोबाइल एप्प की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है। सरकार ने जो नई लिस्ट बनाई है, उसमें टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है। इसके अलावा शाओमी का जिली, ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस और टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस के रेसो और यूलाइक ऐप भी शामिल हैं। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक शख्स ने बताया कि सरकार इन सभी 275 ऐप को, या इनमें से कुछ को बैन कर सकती है! हालांकि, अगर कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा।
शाओमी के 14 एप्प पर भी शक
एक अनुमान के मुताबिक भारत में चाइनीज इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूजर हैं। इसका मतलब हुआ कि भारत में इन ऐप्स को दो-तिहाई स्मार्टफोन यूजर्स ने डाउनलोड किया है। जिन चाइनीज ऐप्स पर सरकार की नजर है उनमें शाओमी के 14 Mi ऐप भी हैं। इसमें Capcut और FaceU जैसे छोटे और नॉन-पॉप्युलर ऐप भी शामिल हैं। सरकार की लिस्ट में दूसरे कई ऐप्स शामिल हैं उनमें बड़ी टेक कंपनियां जैसे Meitu, LBE Tech, perfect Corp, Sina Corp, Netease Games, Yoozoo Global के ऐप्स भी शामिल हैं।