राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच चुका है। इसके साथ भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया। इस मौके पर अलग-अलग तरीके से लोग ट्वीट कर अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राफेल आगमन पर पीएम मोदी का ट्वीट- राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्-पीएम, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,दृष्टो नैव च नैव च-पीएम, नभः स्पृशं दीप्तम्, स्वागतम्” अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,
राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,
राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,
दृष्टो नैव च नैव च।।
नभः स्पृशं दीप्तम्…
स्वागतम्! #RafaleInIndia pic.twitter.com/lSrNoJYqZO— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2020
वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पारिकर को याद किया।
Remembering Bhai today 🙏 https://t.co/zZ31Sty24B
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 29, 2020