देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने चार चरणों में लॉकडाउन लगाया जिसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के तहत कुछ चीजों को खोलने की अनुमति दे दी है।
नाइट कर्फ्यू हटाया जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा। साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा।
इसके साथ ही योग संस्थान और जिम को पांच अगस्त से खुलने की अनुमति होगी।
स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी 31 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दिशानिर्देशों के अनुसार, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल व ऐसे अन्य स्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्थानों पर इन प्रतिबंधों के अलावा बाकी सभी गतिविधियों को अनुमति होगी।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को अनुमति
अनलॉक के तीसरे चरण में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य मानकों का पालन करने के निर्देश के साथ अनुमति रहेगी। इस दौरान मास्क पहनना नियमों के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। साथ ही सरकार की तरफ से निर्देश है कि 65 साल के ऊपर बुजुर्ग,गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहे।