पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच चुके हैं। अम्बाला एयरबेस पर उनकी अगवानी के लिए एयर चीफ मार्शल खुद मौजूद रहे। ये सभी राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से खरीदे गए हैं।
इन विमानों के भारत पहुंचने पर अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राफेल के आने से हमारी सैन्य शक्तियों में इजाफा होगा। उन्होंने फ्रांस सरकार और दासौल्ट कंपनी के प्रति भी आभार प्रकट किया।
I congratulate the IAF on a professionally executed ferry. I am sure that 17 Squadron, the Golden Arrows, will continue to live upto their motto of "Udayam Ajasram". I am extremely happy that IAF’s combat capability has got a timely boost.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020