सोमवार को फ्रांस एयरबेस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उड़ान भर दी है। 29 जुलाई को इनके भारत पहुंचने की बात कही जा रही है। ये बुधवार को 7000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ़ ने फ्रांस को इन विमानों के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंगे कहा कि ‘ये 5 राफेल जेट बेहद तेज, बहुमुखी और बहुत घातक विमान हैं। मैं समय पर विमान देने के लिए डसॉल्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, इसके साथ ही मैं फ्रांसीसी सरकार और फ्रांसीसी वायु सेना का सभी प्रकार की सहायता के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूँ’।
The new Rafales fly out of France today to join the growing Indian fleet of aircraft: Indian Embassy in France pic.twitter.com/uAbcGNlRQk
— ANI (@ANI) July 27, 2020
फ्रांस से रवाना हो रहे इन विमानों को सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात के एक एयरबेस पर उतारा जाएगा। इसके बाद विमान अंबाला एयरबेस के लिए आगे का सफर तय करेंगे। अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर इन्हें 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
#WATCH Rafale jets taking off from France to join the Indian Air Force fleet in Ambala in Haryana on July 29th. (Video source: Embassy of India in France) pic.twitter.com/UVRd3OL7gZ
— ANI (@ANI) July 27, 2020
बता दें कि अक्टूबर 2019 में ही भारत को पहला राफेल विमान सौंपा गया था। जो 5 राफेल भारत को अब मिल रहे हैं वह पहले मई में मिलने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते इसमें देरी हो गयी। 2016 में भारत ने फ्रांस से इन विमानों का सौदा 60 हजार करोड़ रुपये में किया था।
These 5 Rafale jets are extremely swift, versatile & very deadly aircraft, they’re both beauty & beast. I would like to thank Dassault for delivering aircraft on time and French Government & French Air Force for all the support: Jawed Ashraf, Indian Ambassador to France pic.twitter.com/ImVPzLl3vz
— ANI (@ANI) July 27, 2020