कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक विडियो संदेश जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के दबाव में आ गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चीन अपने हिसाब से नक्शे का पुनर्निर्माण कर रहा है।
राहुल गांधी की प्रमुख बातें
• चीन ने अपने दिमाग में दुनिया का नक्शा तैयार कर रखा है और वे दुनिया को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि वो अलग-अलग क्षेत्रों में दुनिया का पुनर्निर्माण कर रहा है।
• बड़े पैमाने पर वे पाकिस्तान और कश्मीर के साथ कुछ करना चाहते हैं। यह कोई साधारण सीमा मुद्दा नहीं है; यह भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए बनाया गया एक सीमा मुद्दा है।
• मुझे चिंता है कि मोदी दबाव में आ गए हैं। चीन आज हमारे क्षेत्र में बैठा है और पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे हमारी भूमि पर नहीं हैं; जो हमें बताता है कि वो अपनी छवि के बारे में चिंतित है और उसका बचाव कर रहे हैं।
• यदि पीएम मोदी चीन को यह समझने का अवसर देते हैं कि उनकी छवि पर हमला करके उन्हें चंगुल में किया जा सकता है, तो वो भारत के लिए किसी काम के नहीं हैं।