कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए LAC पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक विडियो भी साझा किया है। राहुल गांधी ने लिखा ‘हमारे भाइयों को श्रद्धांजलि।हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर कर दिया।ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे।’

गौरतलब है कि 15 और 16 जून को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि भारतीय जमीन पर किसी का कब्जा नहीं हुआ है ना ही कोई घुसपैठ हुई है। जिसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘सरेंडर मोदी’ कहा दिया था। 21 जून को राहुल गांधी ने लिखा ‘Narendra Modi Is actually Surender Modi’ । इसके साथ राहुल गांधी ने जापानी मिडिया का एक लेख भी साझा किया था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने उनपर काफी तीखे हमले किए।