स्रोत - ANI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके जरिए बड़ा ऐलान किया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद ( GDP)- 2020- 21 नेगेटिव रहने वाली है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरबीआई का रेपो रेट 4.4% से घटकर 4% हो गया है साथ ही रिवर्स रेपो रेट घट कर 3. 35% हुई है।
जिसके कारण अब बैंकों को आरबीआई से कम ब्याज पर लोन मिलेगा और बैंक यह फायदा ग्राहकों तक पहुंचा सकेगा।
शक्तिकांत दास ने कहा कि कैश बढ़ाने के लिए बैंक को 15000 करोड रुपए दिए जाएंगे। लॉक डाउन के कारण मार्च में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 17 फ़ीसदी की कमी दर्ज हुई है। मैन्युफैक्चरिंग में 21 फ़ीसदी की गिरावट और कोर इंडस्ट्रीज के आउटपुट में 6.5 फ़ीसदी की गिरावट हुई है।

स्रोत – ANI

गवर्नर ने कहा कि कोरोना वायरस के वजह से कि अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ ही है परंतु साल के दूसरे हिस्से में ग्रोथ में कुछ तेजी दिख सकती है जिसके कारण MPC ने रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि मांग और उत्पादन में कमी आई है अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 फ़ीसदी की कमी आई है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन के कारण भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। खाने पीने समेत जरूरी चीजों के दाम बढ़े हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। इससे अनाज और दालों की बम्पर उपज होने की उम्मीद है।