प्रशांत मिश्रा

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ इस वक्त काफी चर्चा में है। फिल्म 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। उससे पहले आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन ट्रेलर रिलीज़ होने से भी पहले शूजीत सरकार ने बड़े मज़ेदार तरीके से ट्रेलर रिलीज़ होने का अनाउंसमेंट किया है। आमतौर पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने का अनाउंसमेंट उसके टीज़र के साथ किया जाता है, लेकिन शूजीत, अमिताभ और आयुष्मान खुराना ने लॉकडाउन में इसका अलग और मजेदार तरीका निकाला है। अमेज़न प्राइम के यूट्यूब चैनल पर शूजीत, अमिताभ और आयुष्मान खुराना का एक वीडियो रिलीज़ किया गया है जिसमें तीनों ट्रेलर रिलीज़ होने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सिर्फ अमिताभ और शूजीत नज़र आते हैं जो कि आयुष्मान का इंतज़ार कर रहे होते हैं। शूजीत,अमिताभ से कहते हैं कि वो आयुष्मान को कॉल करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं पर उनका फोन बिज़ी जा रहा है। ये सुनकर बिग बी थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं।

‌इसके बाद आयुष्मान खुराना, और तीनों मिलकर अपने फैंस को ये जानकारी देने की कोशिश करते हैं कि ट्रेलर आज यानी 22 मई को  रिलीज़ होगा। इस दौरान आयुष्मान, अमिताभ  को कई बार रोकते हैं, कई बार टोकते हैं, लेकिन अमिताभ अनाउंस कर ही देते हैं। ये वीडियो काफी मज़ेदार और अलग है। स्टार्स ने लॉकडाउन में ट्रेलर रिलीज़ के अनाउसमेंट का काफी अच्छा तरीका निकाल लिया है। 

आपको बता दें कि गुलाबो-सिताबो पहले 12 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई और सब कुछ एक दम से रुक गया। ऐसे में फिल्मों की रिलीज़ भी रुक गई है। गुलाबो- सिताबो ने लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार किया, लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी कि फिल्म अब OTT प्लेटफार्म पर यानी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। अब फ़िल्म क्या कमाल करती है ये तो 12 जून को ही पता लगेगा।