विशाल यादव

प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग ला लीगा में रविवार को रियाल मेड्रिड और एइबर के बीच मुकाबला खेला गया। एस्टेडियो अल्फ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम में खेले गए मैच में रियल मैड्रिड ने एइबर 3-1 से हरा दिया। रियल मैड्रिड की तरफ से टोनी क्रूस ने मैच के चौथे मिनट में पहला गोल किया। रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रमोस ने 30 वें मिनट में दूसरा गोल किया। 2-0 की बढ़त को वियेरा 37वें मिनट में 3-0 कर दिया एकतरफा हो रहे। मैच को एइबर के खिलाड़ी पी.बिगस ने पहला गोल मारकर रोमांच जिंदा रखा, लेकिन रियाल मेड्रिड के मजबूत डिफेंस के आगे एइबर के खिलाड़ी कमजोर साबित हुए। इस मैच को जीतने के बाद रियाल मेड्रिड ला-लीगा में 59 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। रियाल मेड्रिड की चिर-प्रतिद्वंदी बार्सिलोना 61 अंकों के साथ ला-लीगा में पहले स्थान पर है।

कोच जिदान और बेल के लिए रहा खास मैच-

रियाल मेड्रिड के कोच और फ्रांस के महानतम खिलाड़ी जिनेदिन जिदान कोच के रूप में क्लब रियाल मेड्रिड के लिए यह मैच 200वां मैच था। जिदान ने मैच जीतने के बाद कहा कि यह अनुभव पूरी तरह से अलग था जिसे स्वीकार करना होगा। जिदान के कोचिंग में रियाल मेड्रिड अभी तक 90 मैच जीत चुकी है।क्लब के मशहूर खिलाड़ी ग्रेथ बेल ने रियाल मेड्रिड के तरफ से अपना 250वां मैच भी खेला। मैच जीतने के बाद रियाल मेड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने बेल को यादगार के रूप में जर्सी दी। बेल रियाल मैड्रिड क्लब के साथ 2013 में जुड़े थे। बेल का यह सीजन रियाल मैड्रिड के साथ सातवां सीजन है। बेल क्लब के साथ 162 में जीते हैं। वही रियाल मेड्रिड के लिए 105 गोल भी की है।