स्रोत: सोशल मीडिया

शाम्भवी शुक्ला

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के दायरे में हैं। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना में एफआइआर भी दर्ज कराया है। अब यह मामला सीबीआई के पास है। इसमें आज शुक्रवार को ईडी रिया से पूछताछ करेगी।

दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती ईडी के सवालों से बचना चाहती हैं। रिया ने सुप्रीम कोर्ट से पूछताछ में मोहलत मांगी है। ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। हालांकि इस मामले में रिया खुद तो सामने नहीं आई है लेकिन उनके वकील संतोष मानेशिंदे ने यह जानकारी साझा की है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 5 अगस्त को पूछताछ के लिए रिया को मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। टीम रिया की संपत्ति खंगाल रही है।

इस तरह के बयानों से सुशांत ही गर्लफ्रेंड रिया पर शक और बढ़ता जा रहा है। रिया के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट की कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। इससे इतना तो तय है कि आज रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत मामले पर पूछताछ निश्चित है।