कारगिल विजय दिवस के मौके पर ओडिशा के रेत कलाकार ने सैंड आर्ट एनिमेशन से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH ओडिशा: पुरी के रेत कलाकार ने सैंड आर्ट एनिमेशन से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। #KargilVijayDiwas2020 pic.twitter.com/qN0GmsU1kG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात करते हुए कहा, ”आप कल्पना कर सकते हैं ऊंचे पहाड़ों पर बैठा दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना और वीर जवान। जीत पहाड़ के ऊंचाई की नहीं भारत की सेनाओं के ऊंचे हौसले और सच्ची वीरता की हुई। मुझे भी उस समय करगिल जाने और वीरता के दर्शन का मौका मिला। वह दिन मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से है। मैं देख रहा हूं कि आज देशभर में लोग कारगिल विजय को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक हैशटैग #CourageInKargil के साथ लोग अपने वीरों को नमन कर रहे हैं, जो शहीद हुए हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मैं, आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ उन वीर माताओं को भी नमन करता हूं, जिन्होंने, मां-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया।”