राजस्थान में सियासी उठापटक लगातार 17 दिन से चल रही है। अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान शुरू किया है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी कैंपेन की वीडियो पोस्ट की है। इसमें सभी से प्रदर्शन करने की अपील की गयी है। कल पूरे देश में राजस्थान में लोकतंत्र बचाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस की इस अपील में कहा गया है कि ‘हमारे विधायकों के समर्थन में हर राज्य के राजभवन के बाहर प्रदर्शन करें। राजस्थान राजभवन को कहा जाए कि जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाया जाए।’

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को संशोधित प्रस्ताव भेजा था। स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान में लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की है। इस वीडियो में कहा गया है कि भाजपा देश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है और राजस्थान में सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। ऐसा ही उन्होंने मध्यप्रदेश में किया था इसलिए अब हम राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करते हैं।