वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टिप्पणी की। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा “पहले सत्र में मैंने ध्यान दिया की तेज गेंदबाजों की गेंद विकेट कीपर तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में जेसेन होल्डर ने स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल सही समय पर किया है।”
In the 1st session I noticed a few balls didn’t even carry to the keeper off fast bowlers indicating a lot of dampness in the pitch.
Smart move by @Jaseholder98 to bring on a spinner on such a track where the odd ball may grip and the other may go straight. #ENGvWI— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 16, 2020
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 1 विकेट नुकसान पर 29 रन बना लिया है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 से बढ़त बनाई है। पहले टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
वेस्टइंडीज की टीम
Kraigg Brathwaite, John Campbell, Shai Hope, Shamarh Brooks, Roston Chase, Jermaine Blackwood, Shane Dowrich (wk), Jason Holder (c), Alzarri Joseph, Kemar Roach, Shannon Gabriel
इंग्लैंड की टीम
Rory Burns, Dominic Sibley, Zak Crawley, Joe Root (c), Ben Stokes, Ollie Pope, Jos Buttler (wk), Chris Woakes, Sam Curran, Dominic Bess, Stuart Broad