विशाल यादव
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ रविवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों से जुड़े। स्टीव स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में Sunday night Q&A Ask away ! लिखा। इसका मतलब था, कि कोई भी प्रशंसक उनसे प्रश्न कर सकता है। जिसका उत्तर वो देंगे। स्टीव स्मिथ की इस स्टोरी पर उनके कई प्रशंसकों ने कई सवाल किए। स्टीव स्मिथ ने इन प्रशंसकों के सवाल और उनके जिज्ञासा का जवाब भी बेहतरीन तरीके से दिया। स्टीव स्मिथ से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि “आपको किस तेज गेंदबाज का सामना करने में मुश्किल हुआ है?” तो इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को सबसे कुशल गेंदबाज के रूप में चुना।जिसको खेलने में उनको सबसे अधिक दिक्कत हुई। एक दूसरे सवाल में जब स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि “आपके अब तक के कैरियर में सबसे अच्छा पल कौन सा है?” तो स्टीव स्मिथ ने इसका जवाब दिया कि 2015 का वर्ल्ड कप को जीतना और टीम का वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाना। एक अन्य दर्शक ने जब ” स्पिन गेंदबाजी का सामना करने के लिए सुझाव मांगा” तो स्मिथ ने सुझाव दिया कि पैरों को ऊर्जावान रखें और जितना जल्दी हो सके पैरों को हिलाएं और गेंद को ध्यान से देखें। एक दर्शक ने पूछा कि “आपको किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है?” तो इसके जवाब में स्टीव स्मिथ ने के.एल. राहुल का नाम लिखा और उनको बहुत अच्छा खिलाड़ी बताया। एक प्रशंसक ने जब पूछा कि “वर्तमान समय में सबसे अच्छा फील्डर कौन है?” तो स्टीव स्मिथ में रविंद्र जडेजा का नाम बताया और रविंद्र जडेजा के इंस्टाग्राम आईडी को टैग भी किया। स्टीव स्मिथ ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग उनकी सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग है। स्टीव स्मिथ भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी को सबसे शांत कप्तान के तौर पर और राहुल द्रविड़ को सबसे जेंटलमैन और सीरियस खिलाड़ी बताया।