42 वर्षीय मशहूर संगीतकार वाज़िद खान का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो लम्बे समय से किडनी की समस्या से परेशान थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने ने किडनी का ट्रांसप्लांट करवाया था। लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबियत फिर से खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टर उन्हें बचाने में नाकाम रहे। कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया था।
सलमान के साथ रहे हिट
साज़िद-वाज़िद की जोड़ी फिल्म अभिनेता सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया। यह जोड़ी सलमान खान के साथ काफी हिट रही। 1998 में रिलीज हुई प्यार किया तो डरना क्या,पार्टनर,दबंग,वांटेड जैसी सलमान खान की हिट फिल्मों में साज़िद-वाज़िद ने साथ काम किया। उनका आखिरी गाना भाई-भाई अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था।